views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। आगामी महाशिवरात्रि मेले और त्योहारों के मद्देनजर नगर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस थाना छोटीसादड़ी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर एसडीएम यतींद्र पोरवाल, एडिशनल एसपी गोपाललाल हिंडोनिया, सीआई प्रवीण टांक ने बैठक ली। बैठक में सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की भी हिदायत दी गई।
सीएलजी सदस्यों ने नगर में तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग रखी।
सदस्यों ने जानकारी दी कि नगर पालिका द्वारा आठ दिवसीय महाशिवरात्रि मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। वहीं, शीतला सप्तमी के अवसर पर मंदिरों में उमड़ने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला कांस्टेबल तैनात करने की अपील की गई। बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली, पी.आर. साहू, लोकेश जायसवाल, कांतिलाल दक, अशोक सोनी, अरविंद साहू, विशाल राव मराठा, प्रकाश कुमावत, शमशेर सिंह, विजय माली, सुमित शर्मा, प्रहलाद सिंह राणावत, आज़ाद मंसूरी, कारूलाल कुमावत, अजित दुग्गड़, दुर्गादास तनवानी, विमला टांक, राजमल जणवा, आशीष माली, अंकित अग्रवाल सहित कई सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।