1071
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हनुमानगढ़ी, श्री अयोध्याय के महंत महेश योगी शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां शहर के गांधीनगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान महंत महेश योगी ने कहा कि कुंभ के बाद विश्व में सनातन का परचम फहराया है। सभी ने जात, पांत और मजहब को छोड़ समरसता के भाव से कुंभ में डुबकी लगाई है।
इधर, मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज पहुंचने पर महंत उमेश योगी का मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन गोविंद गदिया, उपाध्यक्ष राधाकृष्ण गदिया, डायरेक्टर मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज डॉ एलएल शर्मा, भागचंद मूंदड़ा, बसंतीलाल गदिया आदि ने स्वागत किया। महंत महेश योगी ने कहा कि योग के क्षेत्र में वे कार्य का रहे हैं। साथ ही युवाओं को भगवान हनुमान जी की भक्ति की और प्रेरित कर रहे हैं।