3423
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय चिकारड़ा में "होलाष्टक" में जीर्ण "मुख पाक" की रोकथाम के लिए हर्बल औषधि का वितरण किया गया ब्लॉक नोडल अधिकारी डूंंगला डॉ. बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि भामाशाह जनरलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा औषधी की व्यवस्था की जिसका वितरण किया जाना है । शिविर के प्रारंभ मे उपखंड अधिकारी डूंगला ईश्वर लाल खटीक, सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ़ लवकुश पाराशर द्वारा आयुर्वेद के आदि प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना व पुष्प अर्पित करके रोगियों को वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया साथ ही ऋतु जन्य बीमारी बुखार, खांसी, जुकाम, संधिवात, चर्म रोग, आदि की रोकथाम के लिए शुष्क क्वाथ का वितरण भी किया गया । उपखंड अधिकारी व सहायक निदेशक डा. पाराशर द्वारा औषधालय परिसर मे स्थित नवग्रह वाटिका के साथ औषधीय पौधो का अवलोकन किया गया उन्होंने बताया कि इन औषधीय पादपों को जनता को उपयोग समझाए ताकि वे उनका सीधा ही चिकित्सा मे उपयोग कर लाभान्वित हो सके। उपखंड अधिकारी ने मौसम जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पैरा बनाकर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया। वही आयुवैदिक पौधशाला को देख कर डॉ शर्मा को इससे मरीजो को लाभान्वित करने की सलाह देते हुए बताया कि डॉ शर्मा ने सराहनीय कार्य किया है । डा.पाराशर ने योगा प्रशिक्षक को रोग से संबंधित योग्याभ्यास करवाये जाने की हिदायत दी वही उद्यान मे डा.शर्मा द्वारा अर्जुन,बेलपत्र, व अन्य औषधीय पादप की नर्सरी देखकर डा.पाराशर ने प्रशंसा करते हुए निरन्तर जारी रखने की सलाह दी । इस मोके पर डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा के साथ सरपंच रोडिलाल खटीक ,नर्स रेखा कुमावत ,योग प्रशिक्षक भगवती लाल सालवी,ए.एन.एम. राधा , आशा जाट ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा सैन, बीना ,मंजू , माली भगवती लाल मैनारिया अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।