1302
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। सीबीएससी मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 8 मार्च से प्रारंभ होगी। प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार रेगर ने बताया कि मॉडल स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन होता है जिसमें इस वर्ष पहली कक्षा में 40 विद्यार्थियों का प्रवेश किया जाएगा। इसके बाद कक्षा 2 से 5 तक निर्धारित 40 विद्यार्थियों से कम होने पर रिक्त सीटों पर प्रवेश आवेदन लिए जाएंगे। वहीं कक्षा 6 से 9 में निर्धारित 80 सीटों में से रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए 8 से 17 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 21 मार्च को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी एवं 24 से 29 मार्च तक चयनित विद्यार्थियों से प्रवेश फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर एक अप्रेल से नवीन सत्र का संचालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कक्षा 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 19 मार्च को आयोजित होगी। इसके बाद 24 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर चयनित आवेदकों की सूची प्रकाशित की जाएगी एवं उनसे प्रवेश आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पूरे डूंगला ब्लॉक में यह एकमात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम सरकारी विद्यालय है।