3276
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष ओमी पुरोहित के निर्देशन में शनिवार को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीषा अग्रवाल द्वारा एसडीएम यतींद्र पोरवाल व ताल्लुका विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविकांत खींची की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पक्षकारों के मध्य विभिन्न विवादों के निपटारे के लिए समझाइश की गई, जिससे उन्हें आपसी विवादों को सुलझाकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। लोक अदालत में विशेष रूप से बैंक वसूली से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का समाधान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुल 25 लाख 77 हजार 63 रुपये की वसूली की गई। इस प्रयास में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक लाखमसिंह जरेड़ा और अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कई प्रमुख अधिवक्ताओं ने भी अपना सहयोग दिया। इस लोक अदालत ने पक्षकारों को न केवल कानूनी विवादों के समाधान की दिशा दिखाई, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान राधावल्लभ सिंघल, धर्मचंद नागोरी, धर्मचंद नाहर, चंद्रशेखर शर्मा, संजय खिमेसरा, विजय साहू, सुरेन्द्रसिंह चौहान, पप्पु वैष्णव, मुबारिक हुसैन, अनिल सिंघल, राजेन्द्र मालवीय आदि का सहयोग रहा।