1617
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर के सर्व समाज के समाजसेवियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार रात्रि कल्याण चौक पर कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार का उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम एएसआई सूरज कुमार द्वारा गत वर्ष 28 फरवरी को अपने पिता स्वर्गीय रामलाल बैरवा (हैड कांस्टेबल - राजस्थान पुलिस) की द्वितीय पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित करवाने एवं इस वर्ष तृतीय पुण्य तिथि पर नि:शुल्क मेडिकल शिविर आयोजित करवाकर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया एवं हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा बेहतरीन पुलिस सेवा के लिया उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने तथा समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर एएसआई सूरज कुमार का अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों ने एएसआई सूरज कुमार द्वारा दी जा रही बेहतरीन पुलिस सेवा की प्रशंसा करते हुए सराहना की। इस मौके पर एसआई सूरज कुमार ने सभी सदस्यों का आभार जताया और आगे भी राजस्थान पुलिस के स्लोगन "आमजन में विश्वास" "अपराधियों में डर" को चरितार्थ करते हुए राजस्थान पुलिस का नाम रोशन करने एवं आमजनों की जान - माल की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर निम्बाहेड़ा बीकानेर मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर पर्वत सिंह राजपुरोहित, दिगम्बर जैन अध्यक्ष एवं अरिहंत ट्रांस्पोर्ट के सुशील काला, मानवा अधिकार सुरक्षा संगठन की रेखा पारख, उदयपुर डेंटल क्लिनिक के डॉ. बीएल बिश्नोई, समाजसेवी फारुख खान, जय किसन, प्रकास सांड, विनोद जैन, नितिन सेठिया, भानुप्रात सिंह, जितेंद्र सिंह, पवन बैरागी, दीपक, मनीषा मोदी, अशोक सिंह, सुख सिंह, स्वरूप सिंह आदि उपस्थित थे।