1554
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामे के तहत 89 प्रकरण निपटाए गए। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं महेन्द्र सिह सिसोदिया अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डूंगला के न्यायाधीश लोचन खिड़िया देवल अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक अदालत एवं सदस्य ईश्वर लाल खटीक उपखण्ड अधिकारी डूंगला द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन कर 89 प्रकरणो का निस्तारण किया गया । जिसमे 17,09,003 रूपयोंं के अवार्ड जारी किये गये।
ताल्लुका सचिव किशन लाल कुम्हार ने बताया कि लोक अदालत में आपसी राजीनामे से कुल 89 प्रकरणो में से 44 प्रकरण न्यायालय में लबित विभिन्न प्रकार के फौजदारी, सिविल, भरण पौषण इत्यादि तथा प्रि लिटीगेशन में बैंक तथा बिजली विभाग से संबंधित कुल 45 प्रकरणों का निस्तारण कर 10,28,500 रूपयोंं के अवार्ड जारी किये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में कर्मचारीगण, शेरिश्तेदार मोतीलाल मीणा, रीडर श्रवण सिह सांरगदेवोत, लिपिक ग्रेड द्वितीय सतीश वर्मा, यशपाल, व प्रोसेस सर्वर लाभचंद तथा अभियोजन अधिकारी आशीष शर्मा सहित विभिन्न स्टेंट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा डूंगला एवं मंगलवाड़ के शाखा प्रबंधक तथा बैंक ऑफ बडौदा डुंगला, चिकारड़ा तथा मंगलवाड़ के शाखा प्रबंधक एवं बडौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सहित अध्यक्ष बार दुर्गेश जोशी तथा अधिवक्तागण पक्षकारान उपस्थित रहे।