views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। भारत की शानदार जीत पर छोटीसादड़ी में जश्न का माहौल देखने को मिला। जैसे ही भारत की टीम ने ऐतिहासिक विजय हासिल की, वैसे ही पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर और मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इज़हार किया। शहर के मुख्य चौराहों और गलियों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। युवाओं ने बाइक रैलियाँ निकालकर भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान लोगों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचकर अपनी खुशी जाहिर की। कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच का लाइव प्रसारण किया गया, जहाँ सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी एकजुट होकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते नजर आए। नगरवासियों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी छोटीसादड़ी के लोगों ने भारत की जीत को लेकर उत्साहजनक पोस्ट शेयर किए।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने छोटीसादड़ी समेत पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया, जिससे हर क्रिकेट प्रेमी गदगद हो उठा।