चित्तौड़गढ़ - विद्या निकेतन विद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी
945
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी नगर में वार्षिकोत्सव "नवोन्मेष 2025" का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आलोक रंजन थे। विशिष्ट अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती एवं भारत माता का वंदन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता खंडेलवाल ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति को भी बढ़ावा देता है। विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, संस्कृत नृत्य, सामाजिक संदेश देने वाले नाटक एवं एकांकियों की शानदार प्रस्तुति दी। शिवाजी की वीरगाथा, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर नाटक, एवं रामसा पीर पर आधारित नृत्य नाटिका ने दर्शकों का मन मोह लिया।
जिलाधीश आलोक रंजन ने विद्यालय के वार्षिक उत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अन्य विद्यालयों से कहीं अधिक श्रेष्ठ है, क्योंकि इसमें भारतीय संस्कृति, इतिहास, वीरता एवं नैतिक मूल्यों को विशेष स्थान दिया जाता है।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विद्यालय को और अधिक उन्नत बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं अटल टिंकरिंग लैब के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, विद्यालय के भामाशाहों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के लगभग 400 अभिभावकों ने भाग लिया। संचालन आचार्य माया शर्मा ने किया, एवं आभार सुनील कुमार राठी ने व्यक्त किया।