651
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद शाखा चितौड़गढ़ की रविवार को होटल श्रीजी में रात्री में एक आम सभा का आयोजन किया गया है। उक्त आम सभा में सर्व सहमति से निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुये है जीसमें प्रांतिय उपाध्यक्ष एवं चुनाव पर्यवेक्षक बादशाह सिंह, रीजनल मंत्री सेवा कमल जैन व प्रांतिय वित्त सचिव बाल कृष्ण धुत की उपस्थिति में वर्ष 2025-26 के लिए नये अध्यक्ष पद पर महेश नुवाल प्रस्तावक रुप सिंह मेहता व समर्थक आई एम सेठिया , सचिव पद पर के लिए राजेश खंडेलवाल प्रस्तावक नविन वर्डिया समर्थन सुरेन्द्र कुमार गर्ग एवं कोषाध्यक्ष के लिए बृजेश मोदानी प्रस्तावक राजेश पगारिया व समर्थक नरेंद्र कुमार जोशी ने किया गया है। निर्वाचित होने पर चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा की उक्त आम सभा में परिषद 116 सदस्यों में से 60 सदस्यों ने उपस्थित होकर करतल ध्वनि से अपनी सहमति प्राप्त कर विधिवत घोषणा कर चुनाव सम्पन्न करायें गये। इनका कार्य काल एक अप्रैल से आरम्भ होगा जो कि एक वर्ष के लिए है। बैठक का संचालन महेश नुवाल ने किया है। वर्तमान अध्यक्ष नवीन वर्डिया ने अपने उद्बोधन में लागातार दो वर्षों से किये गये कार्यों के लिए चितौड़गढ़ शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा के रूप में सम्मानित किया जाने का श्रेय सभी सदस्यों व मातृशक्ति को दिया गया है। रीजनल मंत्री कमल जैन ने अपने उद्बोधन में परिषद द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों का पूर्ण सराहना की गई है। कार्य क्रम के अंत सचिव नरेंद्र कुमार जोशी द्वारा सभी मेहमानों व सदस्यों व मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया गया।