1995
views
views

सीधा सवाल। बेंगू। चित्तौड़गढ जिले की बेगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार से 12 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर पारसोली थाना क्षेत्र निवासी एक आरोपी को गिरप्तार किया है। वहीं एमपी के एक आरोपी को नामजद किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन और थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे बेगूं थाने इंचार्ज गोवर्धनसिह , एएसआई हरिराम, कानि. रमेश, सीताराम, विजयसिह व मनोहर द्वारा सोमवार को बन्धा का राजपुरा पर पहुच नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक अल्टो कार आती हुई नजर आयी। जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा रूकने का ईशारा किया गया, उक्त अल्टो कार के चालक के द्वारा वाहन को करीब 20 मीटर दूरी पर रोक दिया। चालक सीट के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति मौके से उतर कर भाग गया। जिसकी काफी तलाश की गई। मगर आस पास के खेतो मे फसल खड़ी होने से मौके से फरार व्यक्ति का कोई पता नही चल सका। अल्टो कार चालक को पुलिस जाप्ता के द्वारा घेरा देकर पकड़ लिया व अल्टो कार को चैक किया गया तो अल्टो कार के चालक सीट के पीछे वाली सीट पर एक प्लास्टिक का कट्टा जिसमें प्लास्टिक की पारदर्शी कुल 6 थैली जिसमे अफीम भरी हुई मिली। जिसका वजन 12 किलो 600 ग्राम होना पाया गया। उक्त अवैध अफीम व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी आमल्दा थाना पारसोली जिला चित्तौड़गढ़ निवासी 39 वर्षीय भैरूलाल पुत्र चुन्नीलाल रेबारी को गिरफ्तार कर अवैध अफीम के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।आरोपी भेरू लाल रेबारी का पूर्व में एनडीपीएस के तीन मामलो और मारपीट के दो मामलो में चालान हुवा है।मोके से फरार आरोपी सोनू शर्मा निवासी हाथीपुरा थाना रतनगढ़ जिला नीमच एमपी की तलाश जारी है।