1092
views
views
अवैध हथकड़ शराब, धारदार छुर्रे और चोरी की 7 बाइक बरामद

सीधा सवाल। बेंगू। बेंगू थाना पुलिस ने थाना सर्कल में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू अपराध करने वाले आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए के उनके छिपने के ठिकानों पर दबीश देकर आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथकड शराब, अवैध धारदार छुर्रे व चोरी की दो मोटर साईकिल सहित 7 मोटर साईकलें बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत दिनों जिले में हुई चोरी की वारदातों के खुलासे व चोरियों की रोकथाम हेतू समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ रावतभाटा के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. द्वारा एएसआई रामदयाल, सुरेन्द्रसिंह, श्यामगिरि, लेखराज, हरिराम, प्यारेलाल व हैड कानि. भगवानलाल के नैतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
उक्त गठित अलग अलग टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुवे थाना सर्कल में अपराध प्रवर्ति के लोगो के मण्डावरी, जोधापटेल की खेडी, रायता व भंवरिया में संदीग्ध बदमाशो के ठिकानों पर लगातार दबीश देकर आरोपियों बेगूं थाने के रायता निवासी पिंकेश पुत्र रामचन्द कंजर, भवंरिया खुर्द निवासी पप्पु उर्फ पप्पुडिया पुत्र शोभालाल उर्फ शोभाराम कंजर, प्रकाश उर्फ प्रकाशिया उर्फ बाघा पुत्र शोभालाल उर्फ शोभाराम कंजर, रतनिया पुत्र प्रभुडिया कंजर, मण्डावरी निवासी मनोज पुत्र शंभुलाल कंजर जोधापटेल की खेडी निवासी सोराम पुत्र गबुलिया कंजर, पीपलीखेडा मस्तराम उर्फ सुरेन्द्र पुत्र रामेश्वर कंजर, भंवरिया खुर्द निवासी दिनेश पुत्र गोपाल कंजर व पीपलीखेडा निवासी बबलू पुत्र प्रकाश कंजर कुल 9 बदमाशान को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से अवैध शराब, अवैध धारदार छुर्रे व चोरी की दो मोटर साईकलें सहित कुल सात मोटरसाइकिल बरामद किया जाकर अलग अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर अनुसंधान जारी हैं। गिरफ्तार किये गये बदमाशान में से 5 आरोपियों के खिलाफ पूर्व में न्यायालय से स्थाई वारन्ट चल रहे हैं।