861
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नगर के अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन रैफरी लोकेश कुमार सोनी के श्री लंका मे आयोजित अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगता में रैफरी की भूमिका निर्वहन कर सोमवार रात्रि को चित्तौड़गढ़ लौटने पर जाजम इंटरनेशनल एवं विभिन्न संगठनों द्वारा उनका सम्मान किया गया।
जाजम इंटरनेशनल की अध्यक्ष अंशु अल्बर्ट फील्ड ने बताया कि श्रीलंका में 3 मार्च से 8 मार्च तक कोलंबो में आयोजित अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगता में जाजम इंटरनेशनल के सदस्य लोकेश कुमार सोनी ने रैफरी की भूमिका निभाई जो चित्तौड़गढ़ ही नहीं सम्पूर्ण प्रदेश एवं देश के लिए गौरव हैं। सोनी चित्तौड़गढ़ के प्रथम एवं राज्य के दूसरे ऐसे रैफरी हैं जो अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगता में रैफरी का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
सम्मान कार्यक्रम में जैन दिवाकर संगठन के अध्यक्ष राजेश संगीता सेठिया, दिगंबर जैन संघ से अनीता हेमेंद्र टोंग्या, अनिल जैन संगिनी संगठन से रेखा अभय नाहर, सिटी स्पोर्ट्स से ओमप्रकाश मनिता तोषनीवाल, माहेश्वरी समाज से कुलदीप सरला बजाज, विप्र संघ से स्वदेश दायमा, शैलेन्द्र ओझा, जाजम परिवार से राजू पीपल, भगवती शिक्षण संस्थान से रामगोपाल ओझा एवं अन्य कई संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने उपरना, माला, मेवाड़ी पगड़ी पहना कर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सोनी का सम्मान किया।
इस अवसर पर सोनी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि चित्तौड़गढ़ वासियों के स्नेह, सहयोग एवं मार्गदर्शन के कारण ही वे आज इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। प्रतियोगता में 20 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।उन्होंने कहा कि श्री लंका में जब विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को चित्तौड़गढ़ के इतिहास एवं किले के बारे में बताया तो उसे सुनकर सभी अभिभूत हुए। उन्होंने उनको चित्तौड़गढ़ आने का भी अनुरोध किया।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश तोषनीवाल ने किया, हेमेंद्र टोंग्या ने आभार व्यक्त किया।