1701
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय पर गर्भवती महिला के ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सामरिया पंचायत के बड़ी का खेड़ा के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को निजी चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन करने के बाद उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सौंपकर निजी चिकित्सालय पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार विगत दिनों सामरिया पंचायत के बड़ी का खेड़ा निवासी शिवलाल गुर्जर अपनी गर्भवती पत्नी कालीबाई को लेकर ईलाज के लिए बेगूं काटूंदा रोड़ पर स्थित ओम हॉस्पिटल पहुंचा। उपचार के दौरान नवजात की मृत्यु हो गई, वही काली बाई की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उदयपुर रेफर कर दिया। इधर उपचार में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को निजी चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर समझाईश कर माहौल शांत करवाया। इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बेगूँ-काटुन्दा मार्ग पर स्थित ओम हॉस्पिटल में विगत दिनों गर्भवती कालीबाई पत्नी शिवलाल गुर्जर को भर्ती करवाया गया। ईलाज के दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा कहा गया कि कालीबाई का ऑपरेशन करना पडेगा, फिर बाद मे कालीबाई का परिवारजनों को बिना पूछे ही ऑपरेशन कर दिया। उपचार के दौरान नवजात की मृत्यु हो गई, वही अप्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा किये गये ऑपरेशन से कालीबाई गुर्जर की दोनों किडनियों फेल हो गई। इसके बाद कालीबाई को उदयपुर रेफर किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त घटनाक्रम से आहत होकर गांव के कुछ व्यक्ति निजी चिकित्सालय मे उलाहना देने गए तो चिकित्सालय प्रशासन द्वारा लोगों के साथ अभद्रता की गई। इस प्रकार ओम हॉस्पिटल के अप्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा कालीबाई का गलत ऑपरेशन कर व घोर लापरवाही बरतकर जान जोखिम में डाली गई, जिसकी कठोर कार्यवाही की जाना आवश्यक एवं न्यायोचित है।
प्रदर्शन की सूचना पर प्रशासन हुआ अलर्ट
बेगूं काटूंदा रोड़ पर स्थित ओम हॉस्पिटल में विगत दिनों गर्भवती महिला के ईलाज में लापरवाही बरतने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन शुरु किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बेगूं काटूंदा मुख्य मार्ग पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। इधर जाम की सूचना पर बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा, पारसोली थानाधिकारी प्रेम सिंह, नायब तहसीलदार विष्णु यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाईश के प्रयास शुरु किए। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों से समझाईश करते हुए कानून सम्मत कार्यवाही का भरोसा दिया।