views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में फाग महोत्सव वृंदावन की तर्ज पर शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर प्रशासन की और से तैयारियां की जा रही है। इस बार अवकाश को देखते हुवे बड़ी संख्या में राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं धुलंडी के एक दिन पूर्व गुरुवार को भगवान सांवलिया सेठ का भंडार भी खोला जाएगा और चढ़ावा राशि की भी गणना होगी।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ वर्षों से श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल होलिका दहन के अगले दिन धुलंडी के पावन पर्व पर फूलडोल व फागोत्सव महोत्सव बड़े ही धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार 14 मार्च शुक्रवार को फूलडोल महोत्सव मनाया जाएगा। फूलडोल महोत्सव को लेकर सांवलियाजी कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में चांदी के रथ में भगवान श्री सांवलिया सेठ के बाल स्वरुप को बिराजित कर नगर भ्रमण करवाया जाएगा। भजनों की धुन पर श्रद्धालु नाचते और होली खेलते चलेंगे। ठाकुरजी की इस विशाल शोभायात्रा में इस बार हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। यहां मंदिर में सुबह 11.15 बजे राजभोग की आरती खत्म होगी। इसके शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंच कर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में रंग-बिरंगी गुलाल से भक्त ठाकुरजी के संग फाग खेलेंगे। इधर, मंदिर प्रशासन की और से आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।