1176
views
views

सीधा सवाल। मंडफिया। पी.ई.ई.ओ.मंडफिया क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों की एसडीएमसी एवं एसएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया मीरां चौक भवन में रखा गया। प्रथम दिवस को एसडीएमसी/एसएमसी का गठन एवं परिचय सत्र,नामांकन, ठहराव,सामुदायिक जागरूकता, नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा, बाल अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य अधिनियम 2011 पर दक्ष प्रशिक्षक पुष्कर लाल शर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। द्वितीय दिवस पर दक्ष प्रशिक्षक महिपाल सिंह राणावत ने अभिभावक_ शिक्षक वार्तालाप, बाल संरक्षण,जेंडर,ज्ञान संकल्प पोर्टल,आईसीटी योजना की जानकारी दी तथा साथ ही पुष्कर लाल शर्मा ने पीएम श्री योजना,निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के बारे में बताया। प्रशिक्षण के समापन के सत्र पर प्रधानाचार्य दिनेश चंद बैरवा, प्रधानाचार्य (य. का.) नरेंद्र सिंह शक्तावत,उ.प्र.आशीष चंडालिया का सानिध्य रहा। प्रधानाचार्य ने एसएमसी की भूमिका एवं कर्तव्य पर अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर पीईईओ क्षेत्र के एसएमसी/एसडीएमसी के सदस्यों सहित कार्यालय प्रभारी सचिन तिवारी,बाबूलाल रेगर,गनी मोहम्मद,गीता ढोली, मीना जीनगर,संपत लाल, बाबूलाल मेघवाल,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के धीरेंद्र सिंह तोमर, नवगण,सीमा मैडम आदि उपस्थित रहे।