1974
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। चिकारड़ा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रात्रि 11.28 बजे पंच पटेलों के सानिध्य में पुराने रीति रिवाज को जारी रखते हुए चकमक से आग पैदा कर होली का दहन किया गया । इससे पूर्व पंच पटेलो ने ग्राम में पारंपरिक वादन ढोल के साथ लागत के अनुसार घरों से कंडे एकत्रित करने में बालको की टीम पंच पटेलो के साथ घर घर पहुची । इस मोके पर महिलाओं ने होलिका की पूजा अर्चना की । अग्रवाल समाज के पुरूषों ने होलिका दहन के मौके पर अग्नि में नई धान की फसल की सिकाई की। होलिका दहन उदयपुर निम्बाहेड़ा मुख्य मार्ग पर रोड के किनारे परम्परागत तरीके से होता रहा है। दहन के मौके पर मार्ग आधे घंटे के लिए बन्द हुआ । जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई । पुलिस व्यवस्था में चिकारड़ा चौकी के सिपाही चाक चौबंद दिखे। होली दहन के मौके पर सेकड़ो महिला पुरुष युवक युवतियां बालक बालिकाएं को के साथ सांवलिया धाम जाने वाले यात्री की उपस्थिति रही। उपस्थित जन समूह ने कई बार हो हुलड करते हुए परंपरागत त्यौहार को जश्न के रूप में मनाया। आतिशबाजी कर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। वही शुक्रवार को पंच पटेलो ने होलिका दहन स्थान पर शुभ मुहर्त में ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना करते हुए परम्परागत लकड़ी की तलवारों के साथ फेरे लिए । सभी ने खुशहाली की कामना की। क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव में भी होलिका दहन कर भाईचारे के साथ कार्य को संपन्न करते हुए हर्षोल्लास के साथ त्योहार को मनाया।