views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व हिन्दू परिषद दुर्गावाहिनी मातृशक्ति चित्तौड़गढ़ की बहनों ने डंपियार्ड क्षैत्र में निवासरत परिवारों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ होली का पावन उत्सव मनाया। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के मुख्य ध्येय सेवा और संस्कार के उद्देश्यार्थ शहर के डंपियार्ड क्षेत्र जहां शहर का कचरा इक्कठा कर जला कर रिसाइकिल किया जाता है, उन स्थानों के समीप निवासरत परिवार के बच्चों के साथ होली का पावन उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। दुर्गावाहिनी क्षेत्र संयोजिका लता पंड्या ने सभी बच्चों को सनातन धर्म, संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए वीर योद्धाओं की कहानी सुनाई और देश भक्ति बाल गीत सिखाए साथ ही कैसे अपने जीवन को उद्देश्यपूर्ण बना सकते है, कैसा जीवन जीना चाहिए, शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ संस्कारवान जीवन के मूल्य सिखाए। दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका दीपिका छीपा ने बताया कि इस प्रकार का जीवन जीना आसान नहीं है, सक्षम नगरवासियों को इस प्रकार के परिवारजन के बालकों की जानकारी मिलती है तो उनका सहयोग करना चाहिए। सेवा के भाव से दो युवा साथी समाजसेवी सूरज सेन शंभूपुरा एवं दीपक धाकड़ कनेडा भी यहां के बालकों को शिक्षा के साथ साथ आदर्श जीवन हेतु गीत, वीरों के प्रसंग इत्यादि प्रतिदिन सिखाते है। मातृशक्ति जिला संयोजिका शिवानी साहू , दुर्गावाहिनी जिला सहसंयोजिका ममता शर्मा, शक्ति साधना केंद्र प्रमुख पूर्वा साहू और आरुषि पंड्या ने सभी बच्चों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।