4431
views
views

सीधा सवाल। कपासन। श्री मुरलीधर रामायण मंडल सिहपुर द्वारा भीमगढ़ में रामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमगढ़ में उदय लाल गर्ग स्वर्गीय पिताश्री की पुण्य स्मृति में श्री मुरलीधर रामायण मंडल सिहपुर द्वारा श्री रामचरित मानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकांड का संगीतमय वाचन किया।पं.कैलाश चंद्र गर्ग द्वारा वैदिक मंत्रोचार से आरंभ गणपति पूजन एवं बालाजी महाराज की पूजन के बाद भजनों की बहार के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया।इस अवसर पर कैलाश चंद्र गर्ग,गुलाब चंद सोनी,कमलेश गर्ग ने बालाजी महाराज गणपति जी महाराज,माताजी के भजन,खाटू श्याम,नरसिंह मायरा,सांवरिया सेठ भजन,कृष्ण भक्ति गीत वह अन्य कई प्रकार के प्रस्तुत भजनों पर श्रोता गण झूमते हुए प्रभु भक्ति में मगन हो गए।भजन संध्या मैं चेतावनी निर्गुणी भजनों पर भी दर्शकों ने खूब आनंद लिया।ढोलक वादक गोपाल वैष्णव सिंहपुर का भी भजन संध्या में खूब समन्वय रहा।पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।तदनंतर श्री सुंदरकांड पाठ के आयोजन पर कैलाश चंद्र,उदय लाल,कन्हैया लाल द्वारा प्रसादी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मिट्ठू लाल भीमगढ़,कन्हैया लाल,रामचंद्र,कैलाश चंद्र
बाल मुकुंद,रामेश्वर लाल,कैलाश चंद्र रुद, कन्हैया लाल मंडपिया घनश्याम सिंहपुर हरीश कुमार सत्यनारायण सुनील कुमार मंगरोप,ओम प्रकाश पछमता भंवर लाल भीलवाड़ा भूपेश रेलमगरा महावीर केरोट भीलवाड़ा के अलावा काफी रामायण प्रेमी श्रद्धालु उपस्थित रहे।