1071
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गायत्री शक्ति पीठ चितौडग़ढ़ पर शाँति कुँज हरिद्वार से आने वाली ज्योति कलश यात्राकी तैयारी हेतु बैठक का आयोजन हुआ। गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा एवं अखंड ज्योति के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शाँतिकुँज हरिद्वार से एक विशेष कलश यात्रा रथ राजस्थान के विभिन्न जिलों में भ्रमण करता हुआ आगामी 11जून 2025 के दिन चितौडग़ढ़ जिले में प्रवेश करेगा। जिला संयोजक बद्रीलाल माली ने बताया कि यह यात्रा सलूंबर जिले से चितौड़गढ़ जिले की डूँगला तहसील में होती हुई भदेसर, कपासन, भूपाल सागर, राशमी, गंगरार, चितौडग़ढ़, बेगूँ, निम्बाहेड़ा, बडी सादडी मे भ्रमण करेगी। यह रथयात्रा जिले चालीस दिन तक रहेंगी। उसके बाद प्रताप गढ जिले में जाऐगी। परम पूज्य गुरुदेव के हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा का संदेश लेकर आई यह यात्रा राजस्थान के विभिन्न जिलों में बसंत पंचमी 2026 परम पूज्य गुरुदेव के आध्यात्मिक जन्मदिन तक प्रयास करेगीं। कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश जोशी ने किया। इस बैठक में जिले भर के गायत्री परिवार के भाई बहनों ने भाग ले कर ज्योति कलश यात्रा को संपन्न करने का संकल्प लिया।