651
views
views

सीधा सवाल। कपासन। लाल झण्डा ऑटो रिक्शा यूनियन (सीटू) की ओर से उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर लारियों को अन्य जगह देकर मार्ग को खाली कराने की मांग की एवं ज्ञापन में बताया की पांचबत्ती चौराहा से रेल्वे स्टेशन रोड़ आम रोड़ होने से इस सड़क से बसे, कारें, टेम्पू, मोटरसाईकिलें तथा आम व्यक्ति इसी रोड़ से गुजरते है। किन्तु इस सड़क पर एक तरफ नाले का निर्माण होने से मटेरियल डाल रखा है तथा दूसरी ओर सब्जी, फल फूल की लारिया लगी हुई हैं। जिससे मार्ग में आने जाने वालों का जाम दिनभर लगा रहता हैं।जिससे कभी कभी कारें, मोटर साईकिलें, पैदल चलने वालो के आपस में टक्कर भी लगती हैं। तथा पब्लिक पार्क टेम्पू स्टेण्ड में जाने का मैन रास्ता भी बन्द हो जाता हैं।जिससे रोड़ पर जाम होने की स्थिति बनी रहती हैं। जिसके कारण आपस में बोलचाल भी हो जाती है और एक दूसरे के टकराने से हर्जाना भी वसूलते हैं। रेल्वे स्टेशन से आने वाले ऑटो की सवारियां भी इसी मार्ग के ऑटो स्टेण्ड पर सब्जी, फल फूल की लारिया लगने से रोड़ पर उतारते हैं। जिससे टकराने का अंदेशा रहता हैं। तथा जहां हमारें टेम्पू रोड़ पर खड़े रहते हैं,वहां फूल की दुकानें रोड़ पर लगवा दी और फूल की दुकानों के आगे टेम्पू खड़ा करने को कहा नगर पालिका ने वहां भी राजनैतिक से वहां भी रास्ता खोल दिया। नगर पालिका को सब्जी मण्डी के कितने गेट चाहिए राजनैतिक के कारण चारों तरफ गेट खोल दिये गये हैं। जबकि गेट एक होना चाहिए व फूल वाली दुकानों को सब्जी मण्डी में सेट करें ताकि मैन रोड़ पर जाम नहीं लगेगा। नगर पालिका द्वारा टेम्पू स्टेण्ड को आगे जगह दी वहां पर घुमटी वाले गायों को, रजका डालकर टेम्पू को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।टेम्पू वालो को हटाकर लारियां लगवाकर इनसे घुमटी वाले लारी लगाने के रूपये लेते है।जिससे टेम्पू वालो में और घुमटिया वालो में झगड़ा हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगीं।इसकी कार्यवाही सात दिवस में नहीं होगी तो हम सभी ऑटो वाले हड़ताल पर उतरेंगे और सारे टेम्पू नगर पालिका में खड़े करेंगे।साथ ही अनुरोध किया कि इन लारियों को अन्य जगह देकर मार्ग को खाली कराने की कृपा करावें ताकि मार्ग में आने जाने वालो को राहत मिल सकें और ट्राफिक भी जाम नहीं लगेगा।