2478
views
views

सीधा सवाल। कपासन। भीष्ण गर्मी में पानी के अभाव में पक्षी संकट में होते हैं पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हथियाना किसान सेवा केंद्र परिसर में वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी द्वारा पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडा बांधकर ग्राम पंचायत हथियाना के ग्राम वासियों को अपनी पंचायत में सार्वजनिक स्थान या अपने घर के आसपास छायादार जगह पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के लिए के लिए प्रेरित कर अभियान की शुरुआत की।परिसर में नव कृषि पर्यवेक्षक मनीषा गोंड,मुकेश सांखला,मिट्ठू दास बैरागी,सुरक्षा गार्ड एवं स्थानीय कृषकों की उपस्थिति में परिंडे बांधो अभियान की शुरुआत की गई।इसी क्रम में आशा जोशी ने बताया पक्षियों को कैसे जीवित रखा जाए पक्षियों को दाना पानी दें,अपने आँगन में दाना पानी का इंतज़ाम करें, खासकर गर्मियों और सर्दियों में।
घोंसले बनाने के लिए जगह दें,पेड़ों को काटने से बचें और पक्षियों के लिए घोंसले के बक्से लगाएं।
कीट नाशकों का उपयोग कम करें,कीटनाशक पक्षियों के लिए हानिकारक होते हैं, इसलिए इनका उपयोग कम से कम करें।