2037
views
views

सीधा सवाल। कपासन। विश्व नवकार महामंत्र कलश यात्रा का आयोजन किया गया।यह यात्रा भगवान महावीर के 2624 वे जन्म कल्याणक के पूर्व 9 अप्रैल को होने वाला सामूहिक नवकार महामंत्र जाप निमंत्रण देने हेतु राजस्थान मे निकाली जा रही है।जीतो कपासन के संयोजक सूर्य प्रकाश सिरोया ने बताया कि इस दिन सुबह आठ बजे से 9:30 बजे तक पूरे विश्व में शांति सामजस्य और कल्याण की भावना को बढ़ावा देने हेतु नवकार महामंत्र का समूह जाप किया जायेगा।यात्रा अंबेश भवन से प्रारंभ होकर नया बाजार पुलिस चौकी पिपली बाजार गांधी चौक पॉचबत्ती चौराया होते हुए नगर पालिका मे संपन्न हुई। यात्रा का उद्देश्य वसुदेवकुटुंब की भावना को बढ़ावा देना और सर्व हित के कल्याण के लिए आम जागरूकता फैलाना था। कपासन में नौ अप्रैल को विश्व नवकार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।इसे पूरे विश्व में और भारत में 6000 विभिन्न संस्थानों पर सामुहिक जाप के माध्यम से मनाया जाएगा। नवकार महामंत्र के जाप के बारे में जानकारी देते हुए सूर्य प्रकाश सिराया ने कहा कि यह मंत्र गुण प्रधान है न की धर्म या व्यक्ति प्रधान।इसे कोई भी व्यक्ति जाप करके आत्मा का उद्वार कर सकता हैं। कलश यात्रा में कपासन भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष अशोक चण्डालिया,श्रमण संघ मंत्री प्रकाश आंचलिया,रूप लाल डांगी,निर्मल सांवला,अशोक बाफना, प्रवीण कोठारी हेमंत सिरोया,कैलाश चण्डालिया,साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष अरुण चण्डालिया,मंत्री गजेन्द्र बाधमार, नंद लाल सिरोया, पंकज बाधमार, सुरेश दुग्गड,शांतक्रांत संघ अध्यक्ष सुगन बाधमार, पंकज सिरोया मंदिरमार्गी संघ दिनेश मारवाडी,ज्ञानगच्छ से सतीश चण्डालिया, अशोक सांखला,तेरापंथ संघ से अजय सुराणा,चंदन बाला महिला मण्डल सुनिता सांवला,प्रियका दुगड,अंगुर बाला सिरोया,चन्द्र किरण चण्डालिया,मीना पानगडिया चित्रा लोढा,साधुमार्गी महिला अध्यक्ष रेखा बाघमार, मंत्री मनीष भंडारी,शांतक्रांति संघ से विजयलक्ष्मी सिरोया,लतिता भंडारी,तेरापंथ संघ से साधना सुराणा आदि श्रावक श्राविका उपस्थित रहे।