2415
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राजमार्ग के निकट स्थित नगर के प्राचीन शक्तिपीठ स्थल मुला माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि मेले के चौथे दिन भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। गुरु वंदना से शुरू हुई भजन संध्या रात्रि साढ़े बारह बजे तक चली। भजन गायक नारायण लाल लोहार ने माताजी, भेरूजी, तेजाजी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। इस दौरान भजन संध्या ग्रुप के कलाकारों ने मुला मां भक्ता की रखवाली,हाथा में तलवार करे शेर की सवारी जी के साथ ही स्थानीय नन्हे उभरते कलाकार देव सुथार ने भी माताजी के भजन प्रस्तुत किए। कलाकारों ने विभिन्न भजनों पर आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। मेला परिसर में मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए लगाए गए डोलर,चकरी,झूले,का बड़ी संख्या मे लोगो ने लुत्फ उठाया।आज शाम को रंगमंच पर बालू राम गाडरी द्वारा भव्य बगड़ावत का आयोजन होगा। शुक्रवार को कलाकार किशन पनोतिया एव पार्टी द्वारा बगड़ावत कार्यक्रम होगा।इस दौरान कन्हैया लाल पंडित,छगन लाल आचार्य, मनोज आचार्य,राधेश्याम वैष्णव,कोमल बारेगामा, प्रकाश आचार्य आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।