1491
views
views

सीधा सवाल। डूंगला/ चिकारड़ा। ज्वाला मुखी माताजी का वार्षिक मेला 6 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। कार्यक्रम के आयोजक समस्त ग्राम वासी रूपपुरा उदलवास होंगे। कार्यक्रम की जानकारी में मंदिर पुजारी ग्यारसीलाल भगत ने बताया की रुपपुरा-उदलवास थोई (सीकर) राज. में माँ ज्वाला मुखी माता का मंदिर स्थित है । जहाँ पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रा पर्व के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन भव्यता के साथ होगा । मेले के आकर्षण के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे । जिसमे 05 अप्रैल को रात्री में मनमोहन एण्ड पार्टी, थोई द्वारा जागरण किया जायेगा । वही 06 अप्रैल को प्रातः 08 बजे माता की झांकी का कार्यक्रम होगा । सायं 04 बजे बच्चों द्वारा 50 मीटर एवं 100 मीटर कि दौड़ का कार्यक्रम होगा। सायं 05 बजे से 51 रु. से 2100 रु. की कुश्तियों का आयोजन होगा ।
वही रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन रंगलाल गुर्जर एण्ड पार्टी हरियाणा द्वारा किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध डांसर-कोमल चौधरी, छाया चौधरी, आर के रानी, किरण गोला होंगी। 06 अप्रैल स्व. सोनपालसिंह के सुपुत्रों तथा स्व. मगनसिंह के सुपुत्रों सज्जनसिंह द्वारा भण्डरा का आयोजन होगा । 07 अप्रैल को नवदुर्गा वार्षिक उत्सव एवं सार्वजनिक भण्डारे का आयोजन होगा । इस मौके पर आयोजको द्वारा ग्राम सहित आस पास के ग्रामीणों तथा शहर वासियों को आव्हान किया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुच कर धर्म लाभ ले। वही बताया कि दुकानदार, पटवा, बिसाईती को स्थान, जल व रोशनी की व्यवस्था मेला कमेठी करेगी।