1533
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। दिवाकर नगरी डूंगला में बुधवार को बस स्टैंड दिवाकर गेट के नीचे नवकार रथ का सकल जैन समाज डूंगला द्वारा भव्य स्वागत किया गया । आगामी 9 अप्रैल को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से मनाए जाने वाले विश्व नवकार दिवस के प्रचार प्रसार के लिए निकाले गए रथ यात्रा में दिवाकर नगरी के बहु मंडल, महिला मंडल ,बालिका मंडल आदि ने सर पर कलश धारण कर चुंदड़ की पोशाक में भव्य स्वागत किया । जैन श्रवण संघ के चातुर्मास मंत्री रमेश कुमार मेहता के नेतृत्व में सभी समाज जनों ने नवकार मंत्र की जय कारे के साथ भव्य स्वागत किया। जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक ने 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले विश्व नवकार मंत्र दिवस पर जैन बंधुओ एवं अन्य समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। स्वागत की कड़ी में कलश यात्रा का नगर प्रवेश हुआ जो कानोड़ रोड ,होली थड़ा, मेंन बाजार होते हुए गुजरे। समाज द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । कलश यात्रा में महिला पुरुष युवक यूवतियों ने तहे दिल से भाग लिया। रास्ते भर समाजी जय जय कार करते हुए चल रहे थे। इस रथ यात्रा के साथ नवकार आराधक विकसित मुनि एवम वीतराग मुनि मासा का कलश यात्रा के साथ प्रवेश हुआ। इस मौके पर मासा ने
प्रत्येक व्यक्ति को नवकार महामंत्र के जाप में भाग लेने का आह्वान किया। शुक्रवार से प्रतिदिन सुबह सवा नो बजे प्रवचन ,दोपहर 2 बजे से पेसठिया छंद का जाप, ढाई बजे से नवकार मंत्र जाप तथा साढ़े तीन बजे से ज्ञान कक्षाओं का आयोजन होगा।
इस मौके पर जैन श्रावक संघ मंत्री कनकमल दक ,उपाध्यक्ष धर्मचंद पितलिया , चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुरेश पितलिया,जैन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष दानी सहित सेकड़ो की तादात में समाज जन उपस्थित थे।