14973
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट चौराहे के निकट कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में परीक्षा देकर लौट रही तीन छात्राएं घायल हो गई। यह हादसा शहर में कलक्ट्रेट चौराहे के निकट हुआ है। यह तीनों छात्राएं निजी स्कूल में कक्षा दस में पढ़ती थी। इन दिनों कक्षा दस की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। इन क्षेत्रों का परीक्षा सेंटर शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय था। हादसे में छात्रा सुहानी, जाह्नवी व नव्या घायल हुई है। इन तीनों को लोगों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। शहर में स्थित वेलोसिटी निजी स्कूल की यह तीनों छात्राएं। हादसे की सूचना पर परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे है।