1092
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष मदन ओजस्वी के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ के बिलोला ग्राम की बैरवा समाज की बस्ती में विचार गोष्ठी आयोजित हुई ।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ के महासचिव बाबू लाल जीनवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के ओरडी, ओछड़ी, जालमपुरा, सुरजपोल, खरडी बावड़ी, गिलुंड, घटियावली, बड़ोदिया में क्रमश बाबा साहब के विचारों को फैलाने के लिए बैठकें की जावेगी।
संरक्षक निर्मल देसाई ने बताया कि पखवाड़े में बाबा साहब की जीवनी का वितरण किया जाएगा बिलोला में 50 परिवारों में जीवनी वितरित करते हुए बाबा साहब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
बिलोला में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अध्यापक माधू लाल बैरवा ने बाबा साहब को नमन करते हुए अम्बेडकर जयंती पर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम करने का आह्वान किया। गोष्ठी में शंकर लाल बैरवा, उदय लाल बैरवा, शम्भू लाल बैरवा, शम्भू लाल ने विचार व्यक्त किए।
नारायण लाल बैरवा, भगवती लाल बैरवा, नरेश लाल बैरवा, भरत कुमार बैरवा, कमल बैरवा, नरेंद्र बैरवा, कालू लाल बैरवा, दिनेश बैरवा, सत्य नारायण बैरवा उपस्थित रहे। आभार उदय लाल बैरवा ने व्यक्त किया। संचालन शम्भू लाल बैरवा ने किया।