3276
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर में जुआं सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए कसाई मोहल्ला में एकत्रित होकर घोड़ी दाना पर दांव लगाकर जुआं खेल रहे 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ राशि 65720 रूपये व 6 घोडीदाना जब्त किये हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा शहर में जुआ सटटा की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में गुरुवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता एएसआई नवलराम, देवेन्द्र सिंह व सूरज कुमार, हैड कानि. हरविन्दर सिंह, कानि. रामकेश, सुभाष, शिशपाल, ज्ञानप्रकाश, जगदीश, वीरेन्द्र, हेमन्त कुमार, रणजीत, महिला कानि. राजबाला, इन्द्रा कुमार, स्नेहलता व माधुरी द्वारा लोकल एवम स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली निम्बाहेडा से रवाना हुए। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग बडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा निवासी सद्वीक भाई पुत्र मुनीर खान के मकान के पास घोडी दाना पर दाव लगा जुआ सटटा खेल रहे है। जिस पर रामसुमेर पु नि थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा तुरन्त पहुच कर जुआ सटटा खेलने वाले कुल 22 व्यक्तियो को गिरफतार कर जुआ राशि 65720 रूपये व 6 घोडी दाना को जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
पुलिस ने छोटीसादड़ी निवासी अंसार हुसैन पुत्र समसुद्दीन नियारगर, निम्बाहेड़ा नई निवासी आसिफ पठान पुत्र वहीद खान पठान, छोटीसादड़ी के धोलापानी निवासी
आरिफ खान पुत्र असलम खान, निम्बाहेड़ा निवासी फिरोज कुरैशी पुत्र छुट्टन खान कुरैशी, धोलापानी निवासी आजाद खान पुत्र अकरम खान पठान,
नीमच जिले के निवासी कैलाश चंद पुत्र बाबूलाल कुमावत, निम्बाहेड़ा निवासी
अकरम खान पुत्र हसन खान पठान, नीमच निवासी शाकिर हुसैन पुत्र बाबू खान रंगरेज, निम्बाहेड़ा निवासी फकीर मोहम्मद पुत्र अब्दुल सत्तार पठान
नीमच जिले के निवासी विकास पुत्र बाबूलाल योगी, निम्बाहेड़ा निवासी
असलम पठान पुत्र मन्नू खान, निम्बाहेड़ा निवासी योगेश कुमार पुत्र हीरालाल सोनी, नंदू नेगी पुत्र हिम्मत सिंह राजपूत, समीर खान पुत्र अकील खान पठान,
रामेश्वर लाल पुत्र भेरू लाल सुथार, भवर लाल रेगर पुत्र रतन लाल
रेगर, परवेज़ शाह पुत्र रज्जाक शाह, चन्द्र प्रकाश पुत्र गणपत दर्जी, देवीलाल पिता उकार लाल भील, कैलाश चंद पुत्र अमृत राम गायरी, दिनेश पुत्र बंशीलाल मेघवाल, गुलाम हुसैन पुत्र फकीर मोहम्मद पठान को गिरफ्तार किया है।