1071
views
views
6 अप्रैल को धार्मिक और सामाजिक झांकियों के साथ वाहन रैली का होगा आयोजन

सीधा सवाल। कपासन। नगर कपासन में श्री राम नवमी महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। बजरंग दल के जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।हिंदू संगठनों के तत्वाधान में महोत्सव के तहत छ अप्रैल को दोपहर चार बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली राधा कृष्ण मंदिर पंचायत समिति से प्रारंभ होगी। इसमें बेवाण समाज सहित विभिन्न संस्थानों की धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व की झांकियां शामिल होंगी।प्रेस वार्ता में बताया कि रैली राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर जैलेश्वर महादेव मंदिर,पिपलेश्वर महादेव मंदिर, सांवरिया जी चौराहा, पांच बत्ती चौराहा होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। रैली पांच बत्ती चौराहे पर संपूर्ण होगी। विशाल वाहन रैली के उपरांत नगर के प्रमुख पांच बत्ती चौराहे पर विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।धर्मसभा में मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतन दास जी महाराज, युवाचार्य अभय दास जी महाराज और राष्ट्रीय संत अनुज दास जी महाराज सहित कई संत उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर तुलछिया करेंगे।महोत्सव को भव्य बनाने के लिए नगर में पचास से अधिक स्वागत द्वार लगाए गए हैं। संगठन की टीम राम फेरी निकालकर घर घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रही है। भगवा ध्वज, ओपर्णा और दंड का वितरण भी किया जा रहा है।कार्यक्रम में भगवान राम की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश जागेटिया लाला चास्टा,नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव, भारत विकास परिषद के बादशाह सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।