1743
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर के पुरातात्विक महत्व के प्राचीन शक्तिपीठ स्थल मूला माता के नो दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेले के पांचवे दिन गुरुवार को रंगमंच पर भव्य बगड़ावत मंचन कार्यक्रम हुआ। सिंदेसर कलां के बालू राम गाडरी सह गायक माधु लाल गुर्जर, एव पार्टी के तत्वाधान में बगड़ावत मंचन कार्यक्रम रात्रि दो बजे तक चला। विभिन्न झांकियां प्रदर्शित हुई। मूला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य नारायण आचार्य ने बताया कि मेले में देवी लाल हलेड, नंद किशोर, प्रेम शंकर, सुरेश चंद्र, सोहन लाल, अरुण कुमार खेमली,विनोद सरदारगढ़, सुरेश चंद्र सनवाड़, रतन लाल कपासन आदि ने मेले में शिरकत की। मेहमानो का ट्रस्ट के सदस्यों ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। सभी के जन सहयोग से आयोजित मेले एव महा भंडारे मे भारी भीड़ रही। पूरा पांडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती आवक से मूला माता मेला पूर्ण यौवन पर है। पांच अप्रैल को एक शाम मुला माता के नाम भजन संध्या होगी। छह अप्रैल को यश म्यूजिकल ग्रुप के प्रसिद्ध भजन गायक भेरु लाल बारेगामा एव टीम की भजन संध्या होगी। सात अप्रैल को रंगारंग कार्यक्रम सहित भव्य आतिशबाज़ी के साथ रावण दहन होगा। इस दौरान शंकर लाल जाट बलारडा, ललित टांक, उदय लाल आचार्य, नाना लाल आचार्य आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
