1827
views
views

सीधा सवाल। गंगरार। करीब पांच बीघा इकट्ठी की गेहूं की फसल जलकर खाक,अज्ञात कारणों के चलते लगी आग उपखंड क्षेत्र के गंगरार से नया सांवता सड़क के समीप स्थित एक खेत में हाल में रात के दो ढाई बजे के करीब आग के तेज लपटे उठती हुई दिखाई दी जिसे दूर से भी देखा गया। इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई जोरो पर चल रही है,साथ फसल को इकट्ठा करने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है।ऐसे अधिकांश किसान खेतों पर ही अपना डेरा जमाए हुए हैं।रात्रि में अचानक हुई आग की घटना को लेकर खेत पर सो रहे किसाने ने आग आग चिल्लाना शुरू किया। उसकी की चीख पुकार सुनकर आस पास के किसान लोग मौके पर पहुंचे। और आग बुझाने का प्रयास किया चीख जो हाथ लगा उसी से आग बुझाने का प्रयत्न किया गया।मिली जानकारी के अनुसार रतन लाल सालवी पुत्र भैरूलाल सालवी निवासी गेणीया जिनका खेत नया सांवता रोड पर स्थित है और उन्होंने पड़ोसी व्यक्ति का खेत भी हिजारा ले रखा है।थोड़े ही दिनों पहले गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गई।जिसे उन्होंने स्वयं परिवार के लोग एवं मजदूरों ने मिलकर काटा और एकत्रित किया साथ इस फसल को शुक्रवार को मशीन में निकलवाने की योजना बना रखी थी। जिसके लिए उन्होंने गेहूं निकालने की मशीन मालिक से बात तक करली साथ ही में मजदूरों को भी शुक्रवार का समय दिया था।ऐसे में एका एक फसल में आग लगने से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वही जानकारी में यह भी आया कि आस पास बिजली की लाइन नहीं है ऐसे में बिजली फाल्ट होने का प्रश्न ही नहीं उठता है।आखिर आग लगी तो कैसे ,आग में करीब पांच बीघा इकट्ठी की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।आग इतनी भयानक थी कि आग के समीप कोई जा नहीं पाया दूर से ही आग पर पानी डालने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग को दी जिस पर रात्रि के साढ़े बजे के करीब दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया करीब 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।