1995
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। लोकसभा में संशोधित वक्फ बिल के पारित होने पर भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने चंदेरिया में हर्षोल्लास के साथ खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि यह बिल अल्पसंख्यकों के हित में एक ऐतिहासिक कदम है।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एमडी शेख, जिला महामंत्री अली असगर बोरा, भाजपा चंदेरिया नगर महामंत्री कैलाश अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, घनश्याम मेनारिया, चंदेरिया नगर अध्यक्ष रुस्तम खान, जिला उपाध्यक्ष अब्बास खान, नगर महामंत्री इस्माइल खान, नगर उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, टीपू खान, जिला मंत्री सादिक हुसैन, मिर्जा निजामुद्दीन, शेख यूसुफ, शेख जाहिद हुसैन, सलीम खान, देवीलाल सालवी, राम सिंह राठौड़, किशन शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।