2604
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार रसद विभाग की टीम ने शनिवार को धनेत कला गांव में कार्रवाई करते हुए एक किराना स्टोर पर चल रही अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत की जांच की। राजकीय बालिका विद्यालय के सामने स्थित शर्मा किराना स्टोर पर की गई जांच के दौरान टीम को वहां कुल 16 गैस सिलेंडर मिले। पूछताछ में दुकान के मालिक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उसकी दुकान भारत गैस की सीएससी (कस्टमर सर्विस सेंटर) है और उसने संबंधित दस्तावेज भी टीम को प्रस्तुत किए। दस्तावेजों के अनुसार एक अधिकृत सीएससी अधिकतम सात सिलेंडर ही उपभोक्ताओं को वितरण हेतु रख सकता है। परंतु मौके पर निर्धारित सीमा से अधिक गैस सिलेंडर पाए जाने पर टीम ने 9 सिलेंडरों को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक विजय थालोड़ द्वारा संयुक्त रूप से की गई। मामले में आगे की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।