1302
views
views

सीधा सवाल। सोनियाणा। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं खेलों के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव का और पंचायत का नाम रोशन कर रही है। इसी क्रम में नेतावल महाराज ग्राम पंचायत की पहली नेशनल खिलाड़ी बनी गुंजन राठौर का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट और ग्रामीणों की ओर से फुटबॉल में नेशनल खिलाड़ी बनकर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली गुंजन राठौर का अभिनंदन किया गया इस दौरान उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ही समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि अंडर-19 नेशनल लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता में गुंजन का चयन हुआ है और आगामी 6 अप्रैल से झुंझुनू के नवलगढ़ में ट्रायल कैंप में भाग लेगी और मणिपुर इंफाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर उत्साहवर्धन के लिए ग्रामीण ने पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट का आभार व्यक्त किया इस दौरान शारीरिक शिक्षक दुर्गा शंकर शर्मा किशन जाट राजू नाथ गोवर्धन जाट कमलनाथ घीसू खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।