views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों के सहयोग से सवा दो क्विंटल प्रसाद महज सवा घंटे में वितरित किया गया। इस आयोजन में श्रीनाथ जनकल्याण संस्था की आत्मनिर्भर महिलाओं के साथ-साथ व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीनाथ जनकल्याण संस्था की अध्यक्ष सुनीता शर्मा के नेतृत्व में प्रसाद तैयार किया गया। प्रसाद में सवा क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी, जयंत गंगवाल द्वारा 90 लीटर ठंडाई, सत्यनारायण जिंगर द्वारा 30 किलो फलाहारी नमकीन का वितरण किया गया।
प्रसाद वितरण में संस्था की आत्मनिर्भर महिलाएं तथा व्यापारी समुदाय के रीना टेलर, निशा साहू, राजा शर्मा, गिर्राज सीगलीगर, संदीप शर्मा, कमलेश मयूर, मालती राजपूत, कीर्ति गंगवाल, सूरज सिंह, दीपेश मेहता, बलवंत सिंह एवं मोहित गंगवाल आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।