819
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद द्वारा 85वीं साइकिल रैली रविवार को कलेक्ट्री चौराहे पर रीजनल मंत्री कमल जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली नगर परिषद के बाहर से रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे से होकर प्रताप नगर मेन रोड पर होते हुए, कॉलेज के सामने से प्रताप नगर हाउसिंग बोर्ड, आर्य कन्या गुरुकुल के बाहर से होकर, मीठा राम जी का खेड़ा में अंदर होकर, पीएनटी कॉलोनी के वहां से तेजाजी चौक होते हुए कान्हा विला के बाहर होकर कुंभा नगर होते हुए रेलवे अंडर ब्रिज से होकर नगर परिषद के बाहर समापन कि गई।उक्त रैली में पर्यावरण बचाओ व प्रकृति से जुड़िए का संदेश देते हुए निकली। रैली में निम्न सदस्यो सीता राम मालीवाल, राकेश मंत्री, शांति लाल भराड़ीया, चन्द्र प्रकाश खटोड़, राजेश न्याती,प्रशांत काबरा, प्रकाश पोखरना,कृष्ण कुमार काबरा, नरेंद्र,कैलाश पोखरना,तेज सिंह बापना,ललित सेठिया लक्षित कुमावत, शोर्य चौहान, रुद्राक्ष पाल,बृजेश पाल, ने भाग रिध्यी पाल वंशिका पाल ने लिया।