1848
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नंदवाना ब्राह्मण समाज द्वारा रामनवमी पर एक दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। श्री चारभुजा नाथ मंदिर से ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु सिर पर ठाकुर जी को धारण कर चल रहे थे। साथ में भक्तिभाव से चंवर डुलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। महिलाएं चंदड़ और पुरुष सफेद वस्त्र में सज्जित थे। समाज के सभी वर्ग के लोग नृत्य और भजन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।पंडित राजू व्यास के सानिध्य में महायज्ञ का आयोजन किया गया। समाज के कई जोड़ों ने यज्ञ में आहुतियां दी। यज्ञ शाम में पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कस्बे और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।समाज अध्यक्ष प्रकाश नंदवाना और पूर्व अध्यक्ष सुभाष नंदवाना के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पूर्व पार्षद सतीश नन्दवाना, राजेश नन्दवाना,गिरिराज प्रसाद आशीष, खेम शंकर, गिरिजा शंकर नन्दवाना, बसंत कुमार, प्रकाश नंदवाना, जगदीश चंद्र, दीन दयाल, वासुदेव, प्रमोद कुमार, आशीष, अरुण, अरविंद, सुनील, गोपाल, प्रेम शंकर नंदवाना, ललित कुमार, दिनेश कुमार, अंकित, केतन, पुनीत, पूर्व पार्षद अनीता आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का आयोजन किया गया।