987
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनि महाराज महाराज आली में चैत्र नवरात्रि का समापन दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर हुआ। प्रातःकाल श्री शनिदेव की आरती के उपरांत धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए।यज्ञ शाला में पंडित प्रकाश दाधीच और संजय दाधीच के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया। तीर्थ स्थल प्रबंध कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि इस विशेष अवसर पर आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।सभी श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए आहुतियां प्रदान कीं। दोपहर में पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। महा आरती के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।कार्यक्रम में पुजारी गोपु गिर गोस्वामी, देव गिरी गोस्वामी, राहुल गिरी गोस्वामी सहित मान सिंह, शंकर लाल जाट, मंगनी राम जाट, उदाराम जाट, गणेश जाट और महोन जाट की उपस्थिति रही।