924
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ स्थानीय आईपीएस मेमोरियल फाउण्डेशन चित्तौडगढ द्वारा भारतीय फिल्म इण्डस्ट्रीज के सुप्रसिद्व नायक एवं निर्माता निर्देशक मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार के निधन पर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की।
जानकारी देते हुए संचालिका भारती गहलोत ने बताया कि संस्थान द्वारा संस्था कार्यालय पर उनके निधन पर एक शोक सभा का आयोजन कर उनके चित्र पर पुष्पांजली कर श्रद्वांजली दी गयी।
उक्त अवसर पर संस्थान के संस्थापक विजय मलकानी ने कहा कि मैं बचपन से ही मनोज कुमार से बड़ा प्रभावित रहा, मैने तकरीबन उनकी सभी फिल्मों को देखा हैं, साथ ही मुझमे देशभक्ति और राष्ट्र-प्रेम की भावना मनोज कुमार की फिल्में देख कर ही जागृत हुई और अक्सर मै उन्हीं के देश भक्ति के गीतों को मंच पर गाता रहा हूं। बाद में सभी कलाकारों ने उनकी फिल्मों के गीतों को गाकर उन्हें श्रद्वांजली दी। जिसमें संस्थापक विजय मलकानी, संरक्षक फुलवन्त सिंह सलुजा, राजेन्द्र शर्मा, कैलाशचन्द्र लोठ, प्रदीप ऋषि, परविन्दर कौर, भारती गहलोत, कल्पना गहलोत, निशा रानी, एंव निशा कौशिक इत्यादी ने उनको गीतो के माध्यम से श्रद्वांजली अर्पित की।