1386
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के डूंगला थाना क्षेत्र के पीराना गांव में एक नीलगाय की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डूंगला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डूंगला थाना क्षेत्र में आने वाले पीराना गांव के एक निवासी ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि नीलगाय का शव पड़ा हुआ मिला था। इसकी अज्ञात आरोपियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर वन्य जीव अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।