views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए छोटीसादड़ी पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक साहसिक कदम उठाया है। हाल ही में एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस के रूप में घुमाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और अपराधियों में कानून का डर पैदा करना है।
छोटीसादड़ी सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि आरोपी हाल ही में एक सुनसान मकान में बड़ी चोरी की वारदात में लिप्त थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें नगर के मुख्य बाजारों में जुलूस के रूप में घुमाया ताकि यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीआई टांक ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि ऐसा सामाजिक माहौल बनाना है जिससे अपराध करने से पहले लोग सौ बार सोचें। जनता का सहयोग बेहद जरूरी है ताकि अपराधियों को सख्त सजा मिले और समाज में कानून का राज स्थापित हो।"
गौरतलब है कि 17 जनवरी को जुना बाजार गुलाब बाग निवासी भाजपा नेता गिरीराज सोनी के मकान में चोरी की वारदात हुई थी। परिवार शादी समारोह में गया हुआ था, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर घर में रखी अलमारी से करीब 3.70 लाख रुपये नकद, 500 ग्राम सोने और लगभग 4 किलोग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए थे।