प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 36 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया चयन
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में एवं समाजसेवी दाउदी बोहरा के सहयोग से नीमच रोड स्थित
विजन सेंटर पर नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच, नेत्र लेंस प्रत्यारोपण एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल के सचिव लोकेश जायसवाल ने बताया कि शिविर में कुल 95 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 36 रोगियों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया। चयनित रोगियों को 8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे गोमाबाई नेत्रालय, नीमच ले जाया जाएगा, जहां उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 रोगियों को दवाइयाँ एवं 5 रोगियों को नि:शुल्क चश्मे प्रदान किए गए, जबकि 23 रोगियों को आगे की जांच हेतु रेफर किया गया।
नेत्र परीक्षण का कार्य विष्णु राठौर, चंदा चावला, किट्टू जाटव और खुशी नागदा की टीम द्वारा किया गया। इसी दौरान विश्नोई डेंटल क्लिनिक की ओर से आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में डॉ. आर.आर. विश्नोई व डॉ. चित्रा ने 52 रोगियों की जांच की, जिसमें से 16 रोगियों को नि:शुल्क दवाइयाँ दी गईं। शिविर के दौरान महावीर इंटरनेशनल केंद्र द्वारा समाजसेवी दाउदी बोहरा एवं काईद बोहरा का पगड़ी, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही गोमाबाई नेत्रालय की टीम एवं डॉक्टर विश्नोई का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर केंद्र के संरक्षक गुणवंत लाल बंडी, राजमल मुरड़िया, पूर्व गवर्निंग काउंसिल सदस्य अमृत बंडी, ज़ोन डायरेक्टर कांतिलाल दक, अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी, सचिव लोकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, सौभाग्य सिंह मेहता, अरविंद नाहर, सुरेश जिंदल, जसवंत कासमा, राकेश गायरी, बनवारी लाल जोशी, श्याम गिरी गोस्वामी, अशोक नागौरी एवं प्रवीण शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं।