views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के वार्ड नंबर 56 स्थित शिव शक्ति नगर भोई खैड़ा के निवासियों ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निवासियों ने वर्ष 2022 में पांच विभागों को किए गए भूमि आवंटन को निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वे वर्ष 2006 से इस क्षेत्र में रह रहे हैं और बीते 18 वर्षों में पक्के मकान भी बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि यह हंडमाला क्षेत्र की कच्ची बस्ती है, जिसमें मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले निर्धन परिवार निवास करते हैं। इसके बावजूद वर्ष 2022 में रजिस्ट्रार कार्यालय, मूकबधिर विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, कमजोर बालिका छात्रावास सहित पांच विभागों को इस भूमि का आवंटन कर दिया गया।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पूर्व में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा इसी भूमि पर निवासियों को पट्टे जारी किए गए थे। गांव के दोनों ओर बेड़च व गंभीरि नदियाँ बहती हैं और निवासियों के पास इस भूमि के अलावा कहीं और कोई आश्रय नहीं है। ऐसे में विभागीय आवंटन को निरस्त कर इस भूमि को पुनः आबादी क्षेत्र में दर्ज किए जाने की मांग की गई।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने लोगों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद बाल किशन भोई, रेशमा कहार, रतन लाल भोई, गणेश भोई, करण भोई, भेरू भोई, भेरू हरिजन, कन्हैयालाल भोई, भागीरथ भोई, बाबूलाल कहार, सुनीता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।