1806
views
views

सीधा सवाल। कपासन। कम्प्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि स्थानीय आरएनटी पीजी महाविद्यालय के बीसीए संकाय के विद्यार्थियों को शोध व नवीन टेक्नोलोजी जानने हेतु प्रेरित करने के लिए उदयपुर स्थित आर्कगेट टेक्नोलोजी कम्पनी का भ्रमण कर एआई टूल्स, कम्यूनेटिव स्किल, ट्रेड टेक्नोलोजी आदि की विस्तार से जानकारी हासिल की। साथ ही आईटी सेक्टर से जुडी आउटसोर्सिंग सर्विसेज से अवगत हुए।
कम्प्यूटर विज्ञान सह आचार्य प्रवीण टांक ने बताया कि सोफ्टवेयर डवलपमेंट एण्ड सर्विस प्रोवाइडर आर्कगेट के एचआर मनीष जोशी ने भविष्य में कम्प्यूटर विज्ञान की संभावनाओं एवं रोजगार के अवसरों से अवगत कराया। महाविद्यालय कम्प्यूटर विज्ञान संकाय के 37 विद्यार्थियों ने कम्पनी की विजीट की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस.एन.ए. जाफरी के अनुसार उक्त विजिट के पश्चात मेवाड की ऐतिहासिक पृष्टभूमि को जानने के लिए सभी विद्यार्थियों ने उदयपुर स्थित मेवाड गौरव गाथा का भ्रमण किया। विजिट में आर.एन. विजयवर्गीय एवं निखिल गर्ग का सहयोग रहा।