1323
views
views

सीधा सवाल। कपासन। दो दिवसीय हनुमान जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर दिगम्बर संत श्री खुशाल भारती जी महाराज के नेतृत्व में राष्ट्रीय महाकाल सेना, सर्व समाज सनातन सेवा समिति, श्री सोमेश्वर महादेव भक्त मण्डल, श्री खारी बावड़ी बालाजी मंदिर सेवा समिति और धार्मिक संगठनों की संयुक्त बैठक श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर आश्रम पर बैठक आयोजित हुई। जिसमें दो दिवसीय हनुमान जन्म महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया एवं कार्यक्रमो को अंतरिम रूप दिया गया।राष्ट्रीय महाकाल सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी घनश्याम बारेगामा ने बताया की दो दिवसीय हनुमान जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।जन्मोत्सव के अंतर्गत 12 अप्रैल को शोभायात्रा एवं 13 अप्रैल को भजन संध्या आयोजित होगी, जिसको लेकर तैयारियों प्रारंभ हो चुकी है।राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक और दिगम्बर संत श्री खुशाल भारती जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बारह अप्रैल शनिवार को शाम 4.00 बजे गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकलेगी, जो सोमेश्वर महादेव से शुरू होगी जो चुंगी नाका, उदयपुर रोड़, पांचबत्ती चौराहा, बस स्टैंड, पंचमुखी बालाजी, कुम्हार मोहल्ला, लोडकिया चौक से होते हुए खारी बावड़ी बालाजी सम्पन्न होगी। रात्रि आठ बजे दिगंबर संत श्री खुशाल भारती जी महाराज की और से बालाजी की विशेष आरती की जाएगी।हनुमान जन्म महोत्सव के अंतर्गत 13 अप्रैल को पुराना बस स्टैंड चौक में भव्य भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें प्रसिद्द भजन गायक धनराज जोशी, सुमित सैनी, गीता नायक सहित अन्य भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।कार्यक्रम को लेकर सर्व समाज सनातन सेवा समिति और राष्ट्रीय महाकाल सेना के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तैयारियां शुरू कर दी।दिगम्बर संत श्री भारती जी महाराज ने नगर सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सनातनियों को दो दिवसीय श्री हनुमान महोत्सव में भाग लेने की अपील की।