651
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मंगलवार को कलेक्टर आलोक रंजन ने पंचायत समिति कार्यालय में साप्ताहिक जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान ब्लॉक क्षेत्र के सभी आधार केंद्र बंद होने की शिकायत सामने आई। इससे लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने और आधार अपडेट कराने में दिक्कतें आ रही हैं। छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं का लाभ लेने में भी परेशानी हो रही है।जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल जांच कर सभी आधार केंद्र चालू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। गऊ चरणोट की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस, राजस्व और पंचायत विभाग को मिलकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सरकारी स्कूलों की जमीन से भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए।क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था ओर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी कलेक्टर ने अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ आलोक रंजन ने गुरुवार को अवकाश के चलते बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन कपासन पंचायत समिति परिसर में किया। जन सुनवाई में भूमि आवंटन एवं पेंशनर प्रकरण भी जिला कलेक्टर के सम्मुख पहुंचे, जिनका विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। पेयजल समस्या पर नगर में संचालित 48 घंटे में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था पर संतोष जताया गया। इस दौरान नगर क्षेत्र में बोरवेल की स्थिति की भी समीक्षा की गई।इस दौरान जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा में सम्मिलित सड़क मार्गों के कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा की।जन सुनवाई में उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग मिर्जा,पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव,नगर पालिका अधिसाक्षी अधिकारी ललित सिंह देथा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।