1302
views
views

सीधा सवाल। कपासन। प्राचीन पुरातात्विक महत्व के शक्तिपीठ स्थल मुला माताजी चैत्रीय नवरात्रि के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय मेले में मंदिर पर लगे श्रद्धा पात्र से एक लाख ईक्कतीस हजार आठ सो छ रुपए प्राप्त हुई। मुला माताजी मंदिर विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सत्य नारायण आचार्य ने बताया कि मुला माता जी मंदिर पर चैत्रीय नवरात्रि के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय मेले में श्रद्धा पात्र में श्रद्धालु भक्तों की ओर से चढ़ाई गई भेंट राशि की बुधवार सायं गणना की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य एवं कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।मुला माताजी मंदिर विकास ट्रस्ट की ओर से आयोजित महाप्रसादी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मूला माता विकास समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण आचार्य ने नो दिवसीय माता मेले में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाली सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ का आभार प्रकट किया।नो दिवसीय मुला माता मेले में आने वाले श्रद्धालु भक्त जनों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं एवं लगातार नौ दिनों तक अनवरत अन्न प्रसादी संचालित करने पर पूर्व विधायक बद्री लाल जाट ने मुला माता विकास समिति अध्यक्ष सत्य नारायण आचार्य का मुह मीठा कर उज्जवल भविष्य की कामना की एवं माता रानी से मेले के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।