4053
views
views

सीधा सवाल। कपासन। ग्राम पंचायत तुरकिया खुर्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चतरभुजपुरा में भामाशाह के सहयोग से विद्यालय का कायापलट हुआ। शिक्षक सुनील भंवरिया ने बताया कि भामाशाह के सहयोग से विद्यालय में चार दिवारी के प्लास्टर, छत पर टाइल, घुमावदार गेट, बाहर चबूतरे पर टाइल और विद्यालय में रंग रोगन आदि का कार्य पूरा हो चुका हैं। विद्यालय में रंग रोगन का कार्य हेतु भामाशाह उदय राम जाट के द्वारा लगभग एक लाख रूपये की लागत करवाया गया।शिक्षक सुनील भंवरिया ने एक एक भामाशाहों को प्रेरित किया और लगभग तीन लाख रुपए की राशि एकत्रित की हैं।संस्था प्रधान गिरधर सिंह और स्टाफ राधेश्याम, रेखा सोंलकी और हेमलता आदि नें समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।तुरकिया खुर्द के प्रिंसिपल अर्चना दाधिच ने बताया कि शिक्षक सुनील भंवरिया ने भामाशाहों को प्रेरित एवं मोटिवेट कर भामाशाह प्रेरक के रूप में कार्य किया हैं। विद्यालय में रंग रोगन, शिक्षा और नवाचार से संबंधित कक्षाओं में चार्ट, चार दीवारी पर पेंटिंग का कार्य पेंटर कैलाश अरनिया ने किया ओर विद्यालय की तस्वीर बदल दी हैं। कुम कम हेल्पर बालूराम खारोल ने भी विद्यालय कार्य में सहयोग किया।