1659
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की साडास थाना पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 945 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन मे थानाधिकारी आजाद पटेल उ.नि., हैड कानि. कैलाशचन्द्र, बाबुलाल, मखनलाल, अमीनचन्द, मुकेश, रामलाल व महेश गिरी द्वारा साडास थाना सर्कल के आकोडिया तिराया पर नाकाबन्दी की गई। इसी दौरान तुम्बडिया की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेज गति से आई जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया व संदिग्ध होने पर मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई तो मोटरसाईकिल की डिक्की में सफेद रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की थैली नजर आई जिसमें 945 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के कारोई थानांतर्गत राजपुरा निवासी 40 वर्षीय रामलाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर व कारोई थानांतर्गत रायड़ा निवासी 58 वर्षीय कालू पुत्र नन्दा गुर्जर को गिरफतार किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।